गढ़वाल राइफल में तैनात जवान लोकेंद्र प्रताप शहीद, आज सुबह दी गई अंतिम सलामी

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के गढ़वाल के निवासी एक और जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए हैं। दरअसल पौड़ी गढ़वाल जिले के सैनिक लोकेंद्र प्रताप की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। आज सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप का अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के पोस्ट नवाखाल के गांव कटाखोली, पट्टी चलणस्यूं के निवासी राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप, पुत्र भगत सिंह, आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। बीते एक महीने पहले 8 जून को ही उनकी शादी हुई थी। 26 वर्षीय राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप गढ़वाल राइफल्स की 21वीं बटालियन में तैनात थे। वर्तमान ने वे जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और एक हफ्ते पहले प्रशिक्षण के लिए जवान लोकेंद्र प्रताप कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया आए थे।

रात को सोए लेकिन सुबह उठ नहीं पाए

बीते रविवार की रात करीब 11:30 बजे तक परिजनों से बातचीत करने के बाद वे सो गए। अगली सुबह यानि बीते सोमवार को 4:30 बजे तक जब लोकेंद्र उठे नहीं, तो उनके साथी उन्हें उठाने कैंप में पहुंचे। साथियों ने कमरे में जाकर देखा तो जवान लोकेन्द्र अचेत अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद जवान के साथी उन्हें श्रीनगर गढ़वाल बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि जवान लोकेन्द्र की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई है।

अलकेश्वर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

जवान की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में मातम का माहौल छा गया है। जवान की मौत की सूचना मिलने पर उनके माता-पिता, भाई-भाभी आदि परिजन आर्मी कैंप पहुंचे। आज मंगलवार की सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जवान लोकेंद्र प्रताप की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। जवान की मौत की खबर सुनने के बाद से उनकी पत्नी बेसुध पड़ी है, वहीं परिवार अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here