गढ़वाल: 12 विद्यार्थियों ने धराली के बच्चों के लिए चलाया कैंपेन, पढ़ाई सामग्री के लिए भिजवाया फंड

उत्तरकाशी: टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विद्यालयों एवं कॉलेजों के 12 बच्चों ने धराली आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए एक सराहनीय पहल की। विद्यार्थियों ने 13 अगस्त से 17 अगस्त तक हनुमान चौक, गीता भवन, नागराज मंदिर तथा चौहान वेडिंग प्वाइंट जैसे प्रमुख स्थलों पर बैठकर ‘धराली आपदा राहत कोष’ कैंपेन चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने जनता से कुल 70,135 की धनराशि एकत्र की।

सोमवार को इन बच्चों ने जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल से मुलाकात कर निवेदन किया कि यह धनराशि उत्तरकाशी में आई आपदा से प्रभावित लोगों तक पहुंचाई जाए। जिलाधिकारी ने तत्क्षण उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें इस पहल से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों की पहल की प्रशंसा की और उनसे पूछा कि वे इस सहयोग राशि से किस प्रकार की सहायता देना चाहते हैं। विद्यार्थियों ने निवेदन किया कि यह धनराशि विशेषकर आपदा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराने में उपयोग की जाए।

धनराशी का होगा पारदर्शी प्रयोग: डीएम

दोनों जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी एकत्रित धनराशि का पूर्ण रूप से उपयुक्त एवं पारदर्शी प्रयोग किया जाएगा। इस पहल को उपस्थित सभी लोगों ने अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बताया। इस मौके पर विद्यार्थी दिव्यांशु रावत, शिवम् रावत, सुजल रतूड़ी, निशांत चौहान, दीपक नेगी, साहिल कुमार, गणेश डिमरी, रोहित बेलवाल, नकुल तोमर, कार्तिक नेगी, राहुल नौटियाल, सार्थक मेहरा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here