चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ की होनहार बेटियां अपनी मेहनत और लगन के दम पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. इन्हीं में से एक चमोली की नेहा बिष्ट ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर परिजनों का मान बढ़ाया है।
चमोली जिले की नेहा बिष्ट ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है। नेहा बिष्ट ने UGC NET परीक्षा 95.98 परसेंटाइल अंक के साथ उतीर्ण की है। नेहा ने अपनी इस उपलब्धी से अपनी परिजनों के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह उपलब्धी हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की किया, जिसका उन्हें ये फल मिला है। नेहा जैसी होनहार बेटियां पहाड़ की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
बचपन से पढ़ाई में होनहार रही नेहा
आपको बता दें कि नेहा बिष्ट ने बताया कि चमोली जिले के पोस्ट ऑफिस सोनला के उत्तरौं गांव की रहने वाली है। नेहा बिष्ट ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरौं से प्राप्त की है। इसके बाद नेहा ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर चमोली से पूरी की। इंटरमीडिएट के बाद नेहा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल से बीपीएड (B.p.ed) की डिग्री हासिल की है, और फिर जसपाल राणा कॉलेज देहरादून से एमपीएड (M.p.ed) की डिग्री हासिल की है।
भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार हैं पिता
नेहा बिष्ट के पिता जयेन्द्र सिंह बिष्ट भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सूबेदार हैं। वहीं उनकी माता मीना देवी एक कुशल गृहिणी हैं। नेहा की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है। नेहा ने अपनी इस उपलब्धी से अपने सभी परिजनों को गौरवांवित कर दिया है। नेहा के गांव और रिश्तेदार लगातार नेहा और उनके घरवालों को बधाई दे रहे हैं।