टक्कर लगने पर भड़के कांवड़ यात्री, कार में की तोड़फोड़; हुआ हंगामा

हाइवे पर कार की टक्कर लगने से गंगा जल गिरने पर सहारनपुर के कांवड़ यात्री भड़क गए। हादसे में एक कांवड़ यात्री भी घायल हो गए। गुस्साए कांवड़ यात्रियों ने कार लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से कार में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और हंगामा कर रहे कांवड़ यात्रियों को शांत कराया। इसके बाद यातायात सुचारू कराया गया। पुलिस ने कार मालिक की शिकायत पर तीन कांवड़ यात्रियों को हिरासत में ले लिया। देर रात तक उनके खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।पुलिस के मुताबिक, रवि निवासी कस्बा गंगोह, जिला सहारनपुर अपने कुछ साथियों संग हरिद्वार से गंगाजल लेकर हाइवे से गुजर रहा था। बहादराबाद में हाइवे पर क्रिस्टल वर्ल्ड के पास पीछे से आ रही एक कार ने उनकी कांवड़ को टक्कर मार दी, जिससे रवि घायल हो गया और उसका गंगाजल भी गिर गया।

इस पर कांवड़ यात्री आक्रोशित हो गए और कार में तोड़फोड़ कर दी। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कांवड़ यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। तब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए तीन कांवड़ यात्रियों को हिरासत में ले लिया और हाइवे पर यातायात सुचारू कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here