देहरादून: धर्मांतरण गैंग के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है, हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने धर्मांतरण गिरोह के 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया। इसमें हैरान करने वाला सच सामने आया है.. 10 में से दो महिलाओं सहित 6 लोग ऐसे हैं जो हिंदू थे और उन्होंने धर्म परिवर्तन करवाया है।
धर्मांतरण गिरोह के विरुद्ध आगरा में पुलिस के एक्शन में 10 लोग दबोचा गए। इन 10 लोगों में से 6 हिंदू थे जिन्होंने अपना नाम और धर्म दोनों बदल लिए। उत्तराखंड के देहरादून जिले का रूपेंद्र सिंह बघेल भी अबू रहमान बन गया। आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने इसके बाद एक प्रेस रिलीज जारी की जिसमें उन्होंने कहा कि धर्मांतरण गृह सिर्फ युवतियों को ही नहीं पुरुषों को भी निशाने पर ले रहा है। ऐसे लोग, जो समाज से परेशान और बेरोजगार हैं.. धर्मांतरण गिरोह उन्हें टारगेट कर रहा है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर कमाई के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। हिंदुओं को बताया जा रहा है कि अगर उनका भगवान होता तो कोई ना कोई उनकी मदद करने को जरूर आता और इस्लाम में मदद करने को खुदा पीड़ितों के पास अपने बंदों को भेजता है। इस प्रकार ब्रेनवाश कर कई हिंदू युवाओं को अपना धर्म छोड़ने पर मजबूर किया गया है, लेकिन बाद में उन्हें या तो मौत मिली या फिर वह आतंकवादी हो गए।
कश्मीर भेज मुजाहिद बनाने की थी तैयारी
देहरादून का रूपेंद्र बघेल धर्मांतरण के जाल में फंसकर अबू रहमान बन गया। देहरादून के रूपेंद्र के अलावा दिल्ली का मनोज… मुस्तफा बन गया, कोलकाता का ऋतिक.. मोहम्मद इब्राहिम, और सदर की दो बहने सोया और अमीना बन गई। जयपुर का पियूष.. अली बन गया। न जाने कितने ही लोगों को धर्मांतरण गिरोह ने अपने झांसे में लिया। यही नहीं इनमें से कुछ लोगों को कश्मीर भेज कर मुजाहिद बनने की ट्रेनिंग शुरू होने वाली थी। पकड़े गए 10 लोगों में से दो बहनों ने बताया कि धर्मांतरण का बड़ा कश्मीरी कनेक्शन है।
कश्मीरी छात्र हैं ब्रेनवाश के हथियार
धर्मांतरण गैंग का सरगना अब्दुल रहमान है जिसका हथियार कश्मीरी युवतियां हैं। कश्मीर से पढ़ने आने वाले छात्र, विशेषतः युवतियां, अपने साथ पढ़ने वाले हिंदुओं को धर्मांतरण कराने के लिए ब्रेनवाश करते हैं। यह लोग जानबूझकर पढ़ाई के बीच में नमाज शुरू कर देते हैं, जब इसे इस बारे में बहस की जाती है तो हिंदू धर्म की कमियां गिनाने लगते हैं। जाति पर सवाल करते हैं.. धीरे-धीरे अगर कोई युवा जाल में फंस जाते हैं, तो उन्हें कश्मीर ले जाया जाता है।
परिवर्तित लोगों मिलता है “रिवर्ट” कोड
खास बात यह की धर्मांतरण गैंग के लोग हिंदू धर्म से मुसलमान बने लोगों को “रिवर्ट” कोड देते हैं, उनके सोशल मीडिया पर उनके नाम के साथ “रिवर्ट” लिखा जाता है। रिवर्ट का अर्थ होता है.. वापस लौट आना। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड से हजारों की संख्या में लोग गायब हुए हैं, इनमें सबसे बड़ी संख्या युवतियों की है। उत्तराखंड में भी धर्मांतरण गिरोह की जड़ें गहरी बताई जा रही है। अभी इसमें बड़े खुलासे होने बाकी है।