देहरादून: उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है, इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मानसून आने के पहले से लगातार भारी बारिश ने पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. प्रदेश में पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. बीते सोमवार की सुबह भारी बारिश के कारण देवप्रयाग में भूस्खलन हो गया। वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में भी भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। भारी बारिश के कारण चारधाम मार्गों पर लगातार भूस्खलन होने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। कई पहाड़ी क्षेत्रों में तो सड़कों के टूटने के कारण ग्रामीण लोग गांव में ही फंस गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार 5 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जनपदों के कई स्थानों पर गरज-चमक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिलों में कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जिलों के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, गरज के साथ तेज बारिश और 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में आज कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C के लगभग रहने का अनुमान है।