मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में आयोजित उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव 2025 का शुभारंभ किया। उनके साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा विशेष प्रमुख सचिव, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग अमित कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। यह तीन दिवसीय महोत्सव राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मनाया जा रहा है और इस वर्ष उत्तराखंड अपने रजत जयंती वर्ष का उत्सव मना रहा है। इस भव्य आयोजन का संचालन युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक खजान दास ने करी।
तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक शिल्पकला, युवा उद्यमिता और पहाड़ी व्यंजनों का जीवंत प्रदर्शन किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं जिनमें ऑर्गेनिक उत्पाद, मिलेट्स, फल, सब्जियां, हस्तशिल्प, हथकरघा, वस्त्र, पारंपरिक आभूषण, फुटवियर, पुस्तकें, गृह सज्जा उत्पाद और महिला परिधान उपलब्ध हैं। साथ ही विशेष फूड स्टॉल में पारंपरिक पहाड़ी स्वाद, मिलेट-आधारित व्यंजन और फ्यूजन डिशेज़ भी प्रस्तुत की जा रही हैं, जो राज्य की बदलती खाद्य संस्कृति को प्रदर्शित करती हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कल ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, और यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम सब एक स्वर में ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष कर रहे हैं। उत्तराखंड का युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की क्षमता रखता है। यह युवा महोत्सव केवल खेल और संस्कृति का मंच नहीं, बल्कि हमारी नई पीढ़ी को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी है। यह आयोजन प्रधानमंत्री के विकसित भारत – यंग लीडर्स विजन के अनुरूप है। ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘स्किल इंडिया’, ‘मेक इन इंडिया’, ‘फिट इंडिया’ और नई शिक्षा नीति जैसी पहलें युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता और रोजगार के नए अवसर खोल रही हैं। उत्तराखंड आज युवाओं को रोजगार देने वाले अग्रणी राज्यों में है और नीति आयोग के इंडेक्स में प्रथम स्थान पर है। हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों ने देवभूमि को अब ‘खेलभूमि’ के रूप में स्थापित किया है। हमारा लक्ष्य खेल, फिटनेस और पारंपरिक खेलों को और सशक्त बनाना है ताकि हमारे युवा अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुँच सकें।”
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा, “उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर पूरा राज्य गर्व और उत्साह से इस यात्रा का उत्सव मना रहा है। युवा महोत्सव इस रजत जयंती उत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम एक युवा राज्य हैं और हमारी सोच भी युवा है। मैं युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग को इतने जीवंत और प्रभावी आयोजन के लिए बधाई देती हूँ, और मुख्यमंत्री जी को युवाओं और खेलों के विकास के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूँ।”
सांसद नरेश बंसल ने कहा, “उत्तराखंड अपने रजत जयंती वर्ष में अनेक विकास सूचकों पर लगातार प्रगति कर रहा है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय कई राज्यों से अधिक है और हम सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में मजबूत प्रदर्शन कर रहे हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है।”
विशेष प्रमुख सचिव (युवा कल्याण एवं पीआरडी) अमित कुमार सिन्हा ने बताया, “इस वर्ष महोत्सव का विषय ‘विकसित भारत – यंग लीडर्स’ रखा गया है। राज्य के 13 जिलों से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया है। महोत्सव के दौरान लोक गीत, नृत्य, भाषण, चित्रकला, रचनात्मक लेखन और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। स्थानीय हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से उत्तराखंड की कला और विरासत को प्रोत्साहित किया जा रहा है। युवाओं में देखने को मिल रहा उत्साह अत्यंत प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘फिट उत्तराखंड अभियान’ की शुरुआत फिट उत्तराखंड मोबाइल ऐप के माध्यम से की। इस पहल के तहत प्रतिदिन पुश-अप, स्क्वाट्स, क्रंचेस, बर्पीज़, लंजेज़ आदि जैसे फिटनेस चैलेंज आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आईआईटी रुड़की के सहयोग से स्पोर्ट्सटेक हैकाथॉन भी शुरू किया गया है, जिसमें खेल और तकनीक के क्षेत्र से जुड़े युवा प्रतिभागी वास्तविक खेल समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा ‘ड्रोन कबड्डी’ का विशेष प्रदर्शन भी आयोजित किया गया, जिसमें आगंतुक ड्रोन के माध्यम से कबड्डी खेल का अनुभव प्राप्त कर सके।
महोत्सव के पहले दिन साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कहानी लेखन प्रतियोगिता में उत्तरकाशी की मोनिका जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ऊधमसिंह नगर से संदीप कौर द्वितीय और चंपावत से मनीष गहतोड़ी तृतीय स्थान पर रहे। कविता लेखन प्रतियोगिता में अल्मोड़ा की वर्णिका डालकोटी प्रथम, हरिद्वार के प्रवीण कुमार द्वितीय और उत्तरकाशी की आरती तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में राजकीय बालिका निकेतन केदारपुरम देहरादून की मेघा, रूबी और मीना की टीम प्रथम, मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ हरिद्वार की चंदनी, अंकिता, मोनिका, नीलम, अनीता और श्यामा की टीम द्वितीय और श्री श्रद्धानंद बाल विनीत आश्रम देहरादून की निहारिका, राखी तथा वात्सल्या वाटिका भद्राबाद की सश्मी और जिलसन की टीम तृतीय स्थान पर रही।
दिन के समापन पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिमनाद बैंड ने अपने फोक-फ्यूजन संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त निदेशक आर.सी. डिमरी, वित्त नियंत्रक बी.एन. पांडे, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह व एस.के. जैराज, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता व दीप्ति जोशी, तथा सहायक लेखा अधिकारी हिमानी भट्ट उपस्थित रहे
Laga dew
प्रैस विज्ञप्ति
जोधा फिल्म्स् दिल्ली के बैनर पर निर्मित उत्तराखंड की आंचलिक फिल्म ‘घंगतोल’ का टीजर आज देहरादून के, प्रैस क्लब में रिलीज किया गया तथा प्रैस वार्ता की गई ।।
इस फिल्म के निर्माता हैं श्री संजय जोशी श्रीमती नीता जोशी व श्री सुधीर धर, इस फिल्म का कुशल निर्देशन किया है उत्तराखंड सिनेमा जगत की पहली महिला डायरेक्टर व बेहतरीन अभिनेत्री श्रीमती सुशीला रावत जी ने, संगीतकार हैं उत्तराखंडी लोक व फोक के मर्मग्य संगीतकार श्री राजेन्द्र चौहान, डी ओ पी हैं ध्रुव त्यागी, साउंड रिकॉर्डिंस्ट हैं जितेंद्र पाठक , एडीटर हैं श्री पुष्कर पंत व प्रोडक्शन प्रमुख हैं श्री खुशहाल सिंह बिष्ट ।।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जितेन बिष्ट ( मुम्बई ), पदमेंद्र रावत, कुलदीप असवाल , सुशील पुरोहित, विकास खत्री, खुशहाल सिंह बिष्ट , पीताम्बर चौहान, अजय बिष्ट, डाॅ० दिनेश शर्मा , राकेश धस्माना, डाॅ० सतीश कालेश्वरी, गणेश रौतेला, राजेश नौगाईं , अखिलेश भट्ट, हरेंद्र रावत, उमेश बन्दूनी , रमेश परदेसी आदि ।।
इस फिल्म के बेहतरीन गीत लिखे हैं श्री राजा बिष्ट, सुशीला रावत , डाॅ० सतीश कालेश्वरी व शिवानंद नौटियाल जी , और इन गीतों को मधुर स्वर प्रदान किया है , गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी, स्वर कोकिला कल्पना चौहान जी, रोहित चौहान जी, अनुराधा निराला जी , प्रतिक्षा बमराड़ा जी व विवेक नौटियाल जी ने ।।
महिला कलाकारों में सुशीला रावत, सृष्टि रावत, प्रज्ञा रावत, किरन लखेड़ा, भावना नेगी, सुमन काला, संगीता बिष्ट, अंजू भंडारी, नीलम रावत, ममता कर्नाटक, अनीता सेंडवाल , नीलम माधवाल,बबली अधिकारी , वैभवी, मुस्कान भण्डारी आदि प्रमुख हैं।। बाल कलाकारों में एकाग्र कालेश्वरी, दक्ष भंडारी व यश जगवाण प्रमुख हैं ।। इस फिल्म का एक आकर्षण यह भी है कि दिल्ली की श्रीमती देवकी रावत जी व उनकी टीम की 20 महिला कलाकारों ने एक खूबसूरत थड्या नृत्य किया है जिससे फिल्म में और भी निखार आ गया है ।। यह बहुत बड़ी कास्ट से सुसज्जित फिल्म है,जिसमें 6 महीने के बच्चे से लेकर 80 साल तक के लगभग 100 कलाकारों ने अभिनय किया है ।। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के उत्तरकाशी , भटवाड़ी से ऊपर रैथल गांव के आसपास की हसीन वादियों में की गई है , यहां की सुन्दरता ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं ।। आज के इस भव्य समारोह में फिल्म के निर्माता श्री संजय जोशी, श्रीमती नीता जोशी व सुधीर धर, फिल्म निर्देशक श्रीमती सुशीला रावत , फिल्म प्रोडक्शन प्रमुख श्री खुशहाल सिंह बिष्ट , फिल्म के मुख्य कलाकार श्री सुशील पुरोहित, सुमन काला, भावना नेगी, नीलम रावत,अनीता सेंडवाल, वैभवी , सुमित वेदवाव, अजय देव, राजेश नौगाईं , विजय डबराल व अर्चित बिष्ट के साथ साथ श्री अनिल बिष्ट व श्री कुलानन्द घनसाला, कास्ट डायरेक्टर श्री नवल किशोर व श्री रोशन उपाध्याय व कई प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि , शुभचिंतक भी उपस्थित रहे ।। सभी अतिथियों ने व शुभचिंतकों ने फिल्म के टीजर की प्रशंसा की तथा फिल्म के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, प्रैस वार्ता के अन्त में निर्माता श्री संजय जोशी जी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा आग्रह किया कि आप सभी के सहयोग से आशा है कि देहरादून के अधिक से अधिक फिल्म दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघर में आकर अपना प्यार देंगे तथा उन्होंने मीडिया टीम का भी विशेष आभार प्रकट किया तथा फिल्म को प्रमोशन करने के लिए विशेष आग्रह किया ।।









