ऋषिकेश: दक्षिण अफ्रीका के इथियोपिया की रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला ने थाना ऋषिकेश में तहरीर देते हुए बताया की उसके दो बच्चे हैं और वह 2019 से दिल्ली में रहकर काम करती है। नशे की लत के कारण उसके पति 2 साल पहले मर गए हैं। 2 सितंबर को वह दिल्ली से हरिद्वार और फिर हरिद्वार से ऋषिकेश बस स्टैंड पर पहुंची थी।
2 सितंबर को ऋषिकेश पहुँचने पर ऋषिकेश बस स्टैंड पर अतुल, धीरज और राहुल नामक युवक उसे मिले और ई-रिक्शा में बिठाकर होमस्टे के नाम पर अपने घर ले गए। कुछ देर युवक उससे बात करते रहे और थोड़ी ही देर में युवक उसे गलत तरीके से छूने लगे। जब विदेशी युवती ने इसका विरोध किया तो तीनों युवती के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद जब हो-हल्ला हुआ तो आसपास के लोग मौके पर आए और किसी तरह युवती ने अपनी इज्ज़त और जान बचाई। विदेशी युवती ने इसके बाद पुलिस स्टेशन ऋषिकेश के बाहर मौजूद जगबीर सिंह से प्राथना पत्र लिखवाया और पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
देवभूमि को बदनाम कर रहे ऐसे लोग
ऋषिकेश पर्यटकों द्वारा भारतवर्ष के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले स्थान में सबसे ऊपर है। योग के लिए भी देश-विदेश से यहां पर्यटक पहुंचते हैं। अतिथि देवो भव की प्राचीन भारतीय परंपरा की अतुल, धीरज और राहुल जैसे लोग धज्जियां उड़ा रहे हैं। देवभूमि का भी नाम पूरी दुनिया में बदनाम कर रहे ऐसे लोगों पर पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।