जनपद ऊधमसिंहनगर के ग्राम पैगा, थाना आइटीआइ निवासी सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने उच्चस्तरीय एसआइटी का गठन किया है। प्रकरण की विवेचना के लिए पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है। एसआइटी में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर वंदना वर्मा, निरीक्षक दिवान सिंह बिष्ट, जनपद चंपावत एवं उपनिरीक्षक मनीष खत्री, जनपद चंपावत को शामिल किया गया है।
बीते 11 जनवरी की रात्रि काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार स्थित देवभूमि होटल में सुखवंत सिंह ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की थी। प्रकरण से संबंधित इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो एवं मृतक की ओर से ई-मेल के माध्यम से की गई शिकायत, जिसमें स्थानीय व्यक्तियों तथा जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के तथ्यों का विस्तृत परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
सुखवंत सिंह के आत्महत्या मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आईटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला और दरोगा प्रकाश बिष्ट को निलंबित जबकि पैगा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, एएसआई सोमवीर सिंह, सिपाही दिनेश तिवारी, भूपेंद्र सिंह, शेखर बनकोटी, सुरेश चंद्र, योगेश चौधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद, संजय कुमार को लाइन हाजिर किया था।
निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इन पुलिसकर्मियों को चमोली व रुद्रप्रयाग तबादला किया गया है। एसआइ कुंदन रौतेला, प्रकाश बिष्ट, हेड कांस्टेबल शेखर बनकोटी, सिपाही भूपेंद्र सिंह, दिनेश तिवारी व सुरेश चंद्र को चमोली जबकि एसआइ जितेंद्र कुमार अपर उपनिरीक्षक सोमवीर, सिपाही योगेश चौधरी, राजेंद्र गिरी, दीपक प्रसाद व संजय कुमार का तबादला रुद्रप्रयाग किया गया है।









