देहरादून: नगर पालिका परिषद मसूरी ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए नगर पालिका श्रेणी में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। पालिका प्रशासन ने इस उपलब्धि को जनता का सहयोग व स्वच्छता कर्मियों की मेहनत का परिणाम बताया है
नगर पालिका मसूरी को स्वच्छता के क्षेत्र में नगर पालिका श्रेणी में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं मसूरी ने उत्तराखंड राज्य के सभी निकायों में ओवरऑल रैंकिग में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। रैंकिंग में लालकुआं ने पहला व रुद्रपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि प्रदेश की नगर पालिकाओं में मसूरी का प्रथम आना निश्चित गौरव की बात है। इस उपलब्धि के लिए शहर की जनता का सहयोग, स्वच्छता कर्मियों का समर्पण व कड़ी मेहनत, सहित सहयोगी संस्थाओं का सहयोग व अधिकारियों की कार्य कुशलता को जाता है। आगामी समय में पालिका इस रैकिंग को बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास करेगी व आने वाले समय में नगर निकायों में भी प्रथम स्थान के लिए कार्य करेगी।
स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण
वहीं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने इस उपलब्धि पर कहा कि यह सम्मान नगर की योजनाबद्ध सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आधुनिक तकनीकों के उपयोग तथा जन सहयोग से संभव हुआ है। नगर पालिका परिषद मसूरी की इस सफलता का श्रेय समस्त नागरिकों, सफाई मित्रों अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं को जाता है। नगर पालिका परिषद मसूरी भविष्य में भी इसी समर्पण व प्रतिबद्धता के साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करती रहेगी।