100CR से अधिक का प्रबंधन कर रहे हैं स्टर्लिंग पोर्टफोलियो, कल होगा एक सेमिनार

स्ट्रलिगं पोर्ट फोलियो उत्तर भारत की प्रतिष्ठित निवेश सलाहकार फर्म 25 साल पूरे करने जा रही है। स्ट्रर्लिगं पोर्ट फोलियों 100 करोड से ज्यादा की परिसम्पतियां का प्रबन्धन करती है। जिसमें शेयर, म्यूचल फंड, करेसी, रियल स्टेट, कोमोडिटिज, मुख्यत है ।

भारत विश्व चौथी बडी अर्थव्यवस्था है, और सबसे तेज जी०डी०पी० के साथ बढ़ रही है। आने वाले वर्षो में तेज अर्थव्यवस्था के होने से निवेशको अपनी सम्पत्ति को कैसे शीर्ष पर पहुचा सकते है ।

इन सभी निवेश की संभावनाओं को समझना और कैसे निवेश करना है। इन सभी गूढ, बातो के लिये भारत वर्ष के प्रसिद्व अनुसंधान विशलेषक श्री गौरव अरोडा के द्वारा संगोष्टी का आयोजन कल सांय 3.30 बजे व निकुंज शर्मा निवेश विशेषज्ञ डायरेक्टर सी०आई०ए०एल० के द्वारा सांय 6 बजे 14 जनवरी को हॉटल पेसेफिक सुभाष रोड देहरादून में आयोजित किया जा रहा है जिसमें निवेशक पंजीकरण कर उक्त सगोष्ठी में सम्मिलित हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here