13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

कोटद्वार के कुंभीचौड़ में दिखाई दिया 12 फुट का अजगर

उत्तराखंड के कोटद्वार क्षेत्र में फिर से एक बार अजगर दिखाई दिया जिसे देखते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई बता दें कि कुछ दिन पहले कोटद्वार क्षेत्र में 15 फुट का अजगर दिखाई दिया था जिसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया था और फिर से एक 12 फुट का विशाल काय अजगर आज सुबह कोटद्वार के कुंभी चोर स्थित रावत कॉलोनी में दिखाई दिया वह अजगर को देखते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अजगर का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है जिसके पश्चात ग्रामीणों ने सा राहत की सांस ली वहीं वन विभाग की टीम के मुताबिक अजगर की इस प्रजाति का नाम रॉकपाईसन बताया जा रहा है और इसका वजन लगभग 40 किलो एवं लंबाई 12 फुट होगी पता दे की बरसात का मौसम शुरू होते ही सांपों के निकलने और दिखने का सिलसिला शुरू हो जाता है दिलों में पानी भरने और तापमान बढ़ने के कारण सांप विलों से बाहर निकल आते हैं यही कारण है कि यह भोजन की तलाश में आवादी क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!