पुलिस के हत्थे चढ़े 2 चोर, चोरी का माल बरामद

नैनीताल। दो दिन पूर्व एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रामनगर से लगते ग्रामीण क्षेत्र पुछड़ी नई बस्ती में घर का ताला तोड़कर चोरों द्वारा घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ किया गया था। घटना के बाद घर की मालकिन फराह सैफी ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला कि तहरीर पर जांच करते हुए 2 लोगों को गिरप्तार कर उनसे चोरी का समान बरामद कर लिया गया है। सामान की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अमन उर्फ मुन्ना और जुबेर निवासी गूलरघट्टी नई बस्ती बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here