झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चैथ वसूलने वाले 3 गिरफ्तार

रुड़की। पीरपुरा मंगलौर निवासी युवक ने तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धी शिकायत की। शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलौर में आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों का गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से विभिन्न मुकदमों में नामजद आरोपी इंतजार का भाई मुज्जफर स्वयं को ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान बताता है। आरोपी अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने बतौर ग्रामप्रधान पेश करता है। आरोपी मुकेश व मुन्नवर बतौर संपादक व सह संपादक पोर्टल खटीमा तक चला रहे थे। पुलिस टीमों ने खबरिया तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को धर दबोचा। जिनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर व इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here