78वी लाल नेमी दास मेमोरियल फुटबॉल लीग चैंपियनशिप – 2025

आज रविवार 16 नवंबर 2025 को ज़िला फुटबॉल लीग में तीन मैच खेले गए पहला मैच ग्राफिक एरा एफसी व दून यूनाइटेड एफसी के मध्य खेला गया जो ग्राफिक ईरा एफसी ने 3-0 के स्कोर से जीतकर पूरे अंक अर्जित किया।
मैच की शुरुआत से ही ग्राफिक एरा की टीम अकर्मक रूप से खेली जिसका उन्हें फायदा पांचवें मिनट में मिला डी के बीच हुई हलचल का फायदा उठाते हुए ग्राफिक एरा के खिलाड़ी द्वारा अपने खिलाड़ी को पास दिया गया जिसको दून यूनाइटेड के खिलाड़ी द्वारा हडबडाहट मे अपने ही गोल में आत्मघाती गोलकर ग्राफिक एरा को १-० की बढ़त दिलाई इसके बाद दोनों ही टीम में आक्रामक खेलने लगी लेकिन पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर ग्राफिक एरा के पक्ष में १-० रहा दूसरे हाफ के शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रमक खेल खेलना शुरू किया लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पा रही थी मैच के ५५वें मिनट में ग्राफिक इरा के केसी द्वारा एक शानदार गोलकर अपनी टीम को २-० से बढ़त दिल दी इसके बाद 65वें मिनट में अभिषेक द्वारा एक और गोलकर अपनी टीम को ३-० से आगे कर एक अच्छा गोल किया अंततः मैच ३-० के स्कोर पर समाप्त हुआ।

आज खेलेंगे दूसरे मैच में देहरा ईलेवन एफसी और महिंद्रा ब्वॉयज ने ड्रॉ खेल कर अंक बांटे। मैच के शुरू से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे पर बढत बनने के लिए आक्रमण करने शुरू किया इसका फायदा महिंद्रा बॉयज एफसी के अशोक गुरुंग ने १२वें मिनट में गोल कर उठाया और अपनी टीम को १-० से आगे कर दिया इधर देहरा ईलैवन की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में वापसी की भरपूर कोशिश की उसका फायदा उनको ३४वें मिनट में मिला, आशीष द्वारा ३४वें मिनट में एक गोल कर देहरा ईलैवन की टीम को १-१ की बराबरी पर ला दिया दोनों ही टीमों ने एक दूसरे पर गोल करने की काफी कोशिश की लेकिन अंततः मैच १-१ के स्कोर पर समाप्त हुआ।

आज का तीसरा मैच दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब व विल्स यूथ फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब ने विल्स यूथ फुटबॉल क्लब को 3-2 से हराकर मैच अपने नाम किया। मैच का पहला गोल विल्स यूथ फुटबॉल क्लब के कार्तिक ने 28वें मिनट में व दिव्यांश ने ३८वें मिनट मे गोलकर मैच का स्कोर पहले हाफ २-० कर दिया तथा दूसरे हाफ के शुरू में ही दून ईगल्स के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए ४२वें मिनट में एक गोल कर गोल के अंतर को कम करते हुए २-१ कर दिया अनिकेत द्वारा ४९वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत २-० कर दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब ने अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया मैच का अंतिम गोल दून ईगल्स के समीर द्वारा ५२वें मिनट में किया गया और अंततः मैच दून ईगल्स स्पोर्ट्स क्लब ने २ के मुकाबले ३ गोल से जीत कर मैच अपने नाम किया।

कल सोमवार 17 नवंबर 2025 को एक मैच दून गढ़वाल हीरोज व विजय कैंट स्पोर्टिंग क्लब के बीच 3:00 बजे से पवेलियन मैदान, देहरादून में खेला जाएगा
भारत सरकार की युवा आपदा योजना के तहत भारत सरकार तथा सचिव, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखंड शासन एवं जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 01 BN NCC गोपेश्वर के 50 एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसका आरंभ आज दिनांक 14 नवंबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक ओल्ड बुचडी गढी कैंट में किया जा रहा है। उक्त आयोजन के दौरान आज तृतीय दिवस है,तथा एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आपदा प्रबंधन, आपदा अधिनियम 2005 आपदाओं से तैयारी, भूकंप से सुरक्षा, भूस्खलन, बाढ़, त्वरित बाढ़, सूखा की जानकारी, फर्स्ट एड की जानकारी, केमिकल, न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल डिजास्टर की जानकारी, रोड सेफ्टी, रस्सी की गांठे तथा रस्सी को लपेटना, गहरी खाइयो में चढ़ना उतरना, नदियों को पार करने के तरीके, स्ट्रेचर बनाना, सैटेलाइट फोन का उपयोग, आग का प्रबंध करना, जंगल की आग का प्रबंध करना, पेशेंट को स्टेचर में शिफ्ट करना, किसी भारी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान में हस्तांतरित करना आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जाएगी। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट्स को फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में अपनी भूमिका निभाना। जिससे त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा सकेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का संचालन *आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर राजू शाही / श्री सुशील सिंह कैन्तुरा एवं श्री किशन राजगुरु, मास्टर ट्रेनर युवा आपदा मित्र तथा SDRF मनीष उनियाल , अजय विश्वकर्मा जी के नेतृत्व में किया गया। आयोजन अवसर के दौरान एनसीसी की ओर से कर्नल श्री राजेश रावत, सूबेदार मेजर समर सिंह राजपूत, सुबेदार प्रमेश यादव, सूबेदार जगदीश प्रसाद तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देहरादून की ओर से श्री ऋषभ कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here