पौड़ी। सड़क दुर्घटना में घायलों को बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने तथा पुलिस का सहयोग करने वाले नौ लोगों को पुलिस द्वारा नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ट्टगुड समेरिटन’ स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या किसी भी प्रकार की दुर्घटना में घायल व पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस क्रम में बीती 21 सितम्बर को पाबौ चैकी क्षेत्रान्तर्गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया थी जिसमें 5 व्यक्ति देवेन्द्र गुंसाई, अमनदीप रावत, प्रशांत, सौरभ, हिमांशु शाह सवार थे। जिनकी दुर्घटना के पश्चात मुत्यु हो गयी थी। मृतक व्यक्तियों की एक्सीडेन्ट क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ मदद करने वाले स्थानीय निवासी हरेन्द्र सिंह पुत्र मंगल लाल, ओम प्रकाश पुत्र रणी लाल, प्रदीप कण्डारी पुत्र स्व. स्वरूप सिंह, कर्मवीर भण्डारी पुत्र रघुनाथ भण्डारी, दीपक रावत पुत्र चंद सिंह, मनोज रावत पुत्र मदन सिंह तथा भरत रावत पुत्र मनवर सिंह रावत द्वारा उक्त 5 मृतक व्यक्तियों को बचाने में पुलिस टीम के साथ बड़ी मेहनत से एक्सीडेन्ट क्षेत्र में काफी मदद की गयी। जिनकों बचाया नहीं जा पाया, जिनके शवों को निकालने में उक्त स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा ट्टगुड समेरिटन’ की भूमिका निभाई गई।
साथ ही बीती 8 अगस्त को थाना लैन्सडाउन क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन गहरी खाई में गिर गया था। वाहन के गिरने की सूचना पर तत्काल स्थानीय निवासी मनोज बिष्ट पुत्र स्व. केशव सिंह बिष्ट, भारत सिंह रावत पुत्र स्व. चतर सिंह रावत द्वारा शवों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकालने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर ट्टगुड समेरिटन’ की भूमिका निभाई गई। जिसके क्रम में बीते रोज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चैबे द्वारा उक्त 9 व्यक्तियों को ट्टगुड समेरिटन’ का प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।