20.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

महाकाल सेवा समिति व यूथ रेडक्रास के रक्तदान शिविर में 97 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

देहरादून। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में श्री महाकाल सेवा समिति एवं जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के संयुक्त तत्वावधान तथा श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से श्री गुरु रामराय झण्डा साहिब के प्रांगण में रक्तदान शिविर, विचार गोष्ठी तथा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवा पुरुष एवं महिला रक्तदाताओं द्वारा कुल 97 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय शिक्षा एवं चिकित्सा मिशन के महन्त देवेन्द्र दास जी महाराज, विशिष्ट अतिथियों भारतीय रेडक्रास सोसायटी, देहरादून के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी, जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, मेजर प्रेमलता वर्मा, पुष्पा भल्ला, सुशीला देवी, रजनी राणा तथा श्री महन्त इंद्रेश ब्लड बैंक के कोआर्डिनेटर अमित चंद्रा द्वारा रक्तदान प्रकिया के जनक व नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ० कार्ल लैण्डस्टीनर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
श्री महन्त देवेन्द्र दास ने कहा कि परोपकार सबसे सच्चा धर्म है। इसीलिए कहा गया है कि परहित सरस धर्म नहीं भाई। साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य मानव जीवन की प्रगति के आधार हैं। इसी उद्देश्य को लेकर श्री गुरु रामराय दरबार साहिब मिशन शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी अग्रणी सेवाऐं प्रदान कर रहा है। जहां तक प्रश्न रक्तदान शिविरों के आयोजन का है, श्रीमहाकाल सेवा समिति द्वारा प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर यह 14 वां रक्तदान शिविर श्री महन्त इंद्रेश हाॅस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जाना विशेष रूप से प्रशंसनीय सेवा कार्य है।
रक्तदाता सम्मान समारोह के अंतर्गत मुख्य अतिथि महन्त देवेन्द्र दास जी महाराज ने रक्तदान के क्षेत्र में अब तक 141 बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा सहित 10 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं को डाॅ० कार्ल लैण्डस्टीनर रक्तदाता भूषण अवॉर्ड प्रदान करके सम्मानित सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ० एम एस अंसारी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान का ही पर्याय है। प्रतिदिन दुर्घटनाओं अथवा शल्य चिकित्सा हेतु बड़ी मात्रा में रक्त की आवश्यकता होती है अतः प्रत्येक युवा को प्रत्येक तीन माह में स्वेच्छापूर्वक रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बतौर मुख्य वक्ता व अबतक 141 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाता शिरोमणि अवार्ड सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने कहा कि हमारा थोड़ा सा रक्त और थोड़ा सा वक्त यदि किसी मृतप्राय व्यक्ति को जीवनदान देकर उसकी व उसके परिवार की खुशियां लौटा सकता है, तो हमें ऐसा पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए। श्री वर्मा ने रक्तदान करने के अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की न तो कोई शारीरिक कमजोरी आती है, न ही कोई अन्य बीमारी लगती है। बल्कि रक्तदान करने से रक्तदाता को बहुत फायदा होता है।
रक्तदान करने के लाभ गिनाते हुए श्री वर्मा ने बताया कि पुराना खून निकलने पर उसकी जगह नये ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में नई स्फूर्ति और उत्साह का संचार होता है। उन्होंने बताया कि जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन ने रिसर्च में पाया कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को 80 प्रतिशत हार्ट अटैक तथा 95 प्रतिशत कैंसर का खतरा कम होता है। एक बार रक्तदान करने पर शरीर की 650 कैलोरी बर्न होती है, जिससे शरीर का मोटापा कम होता है। खराब कोलस्ट्रॉल व ट्राईग्लिसराइड में कमी आती है तथा हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रखने में सहायता मिलती है।
श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा, जैसा कि विदित ही है कि रक्त न तो फैक्ट्रियों में बनाया जा सकता है न ही किसी जानवर का रक्त मनुष्य को चढ़ाया जा सकता है। साथ ही रक्त को ज्यादा दिनों तक स्टोर करके भी नहीं रखा जा सकता। अतः ब्लड बैंकों में रक्त की आवश्यकता लगातार बनी रहती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए हमारी सेवा समिति प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन करती है। इसमें परम श्रद्धेय श्री महंत जी महाराज का आशीर्वाद तथा श्रीमहंत इंद्रेश ब्लड बैंक के समन्वयक अमित चन्द्रा व टीम का साथ प्राप्त होता है। मैं अपने समस्त नियमित रक्तदाता युवा महिला व पुरुष साथियों तथा हर कदम पर सहयोगी संयोजक यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा व टीम का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने रक्तदान शिविर का निरीक्षण किया तथा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंटकर उत्साहवर्धन किया। शिविर के कुशल एवं सफल संचालन हेतु डॉ० नितिन अग्रवाल, डॉ० पुनीत जैन, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन, आचार्य शशिकांत दूबे, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, हेमराज अरोड़ा,आलोक जैन, पुनीत जैन, राकेश आनंद, सचिन आनंद, सचिन जैन, मधु जैन, राहुल माटा, सागर खरबंदा, संजीव गुप्ता, वी के शर्मा, रविंद्र तथा अक्षत नागलिया का विशेष योगदान रहा। शिविर का समापन श्री महाकाल सेवा समिति, जिला रेडक्रास सोसायटी तथा श्री महंत इंद्रेश ब्लड बैंक द्वारा द्वारा समस्त रक्तदानियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा रिफ्रेशमेंट प्रदान करके हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!