पार्षद रमेशचन्द्र काला की देखरेख में क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों द्वारा ट्रैक्टर से सैनिटाइज कराया गया…….

पार्षद रमेश चन्द्र काला की देखरेख में आज बुधवार को वार्ड नंबर 38 पंडितवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत सैनिटाइज का कार्य किया गया। वैसे तो पार्षद कला अपने क्षेत्र में अपने कार्य के नाम से ही जाने जाते है। वे हर वक्त अपने क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के हित में कार्य करते रहते है। तो चाहे सड़क निर्माण हो या फिर जरूरत मंदों की मदद के लिए उनकी ढाल बनकर हमेशा आगे खड़े रहते है। जैसे की आप सभी जानते है की कोरोना जैसी इस वैश्विक महामारी में भी उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की और समय-समय पर क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव एवं फॉगिंग भी करवाते रहते है।आज भी पार्षद रमेशचन्द्र काला की देख रेख में माननीय महापौर सुनिल उनियाल गामा विशेष प्रयास से पंडितवाड़ी क्षेत्र के एकता विहार,ग्रीन व्यू अपार्टमेंट, सिद्धार्थ पैराडाइज, पंडितवाड़ी मार्किट, लवली मार्किट, हरबंस वाला, व भूड़गांव के अन्य क्षेत्रों में नगर निगम पर्यावरण मित्रों के द्वारा ट्रैक्टर से सैनिटाइज कराया गया!पार्षद काला ने माननीय महापौर सुनिल उनियाल गामा का बहुत आभार प्रकट किया।
-रचना रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here