पण्डितवाड़ी श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक युवक ने तोडा ताला

राजधानी देहरादून के चकराता रोड स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण का बहुत ही प्राचीन मंदिर है। आपको बता दे की यानि 20 मई आज प्रातः 10 बजे मंदिर जहां एक युवक बड़े ही सरल भाव से आता है।वो किसी भी प्रकार से चोरों कि भांति नहीं आता दिखाई दे रहा ।उसे देखकर क्या कहा जाए चोर या फिर कोई भटका हुआ नसेड़ी जो भी हो वो युवक धड़ल्ले से बिना किसी भी डर के मंदिर के भीतर दीवार को फांद कर मंदिर के ताले को तोड़कर दानपात्र खाली करके बड़े ही रौब से अपने हाथ में ताला तोड़ने के औज़ार को लेकर इस प्रकार से एवेंजर बाइक से जाता है जैसे कि उसने कितना बड़ा पुण्य का काम किया हो । आपको बता दे की उस युवक की सारी करतूतें cctv कैमरे में कैद हो गई है ।

-rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here