पूरे राज्य भर में 1226 संक्रमित मिले जबकि 1927 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे——–

कोरोना संक्रमण की इस शहर में कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे थे जोकि थमने का नाम नहीं ले रहे थे लेकिन इस बीच एक खुशखबरी आप सभी को बता दें की कुछ दिनों से लगातार कोरोना का ग्राफ घटता नजर आ रहा है बता दें कि पूरे प्रदेश में 1226 संक्रमित मिले हैं जबकि 1927 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं इस राहत के बीच दुख की बात यह है कि आज फिर से 32 मरीजों ने अपनी जिंदगी की जंग हारी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 328338 तथा अब तक प्रदेश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 285889 एवं रिकवरी दर 8707% हुई है ।ये कही न कही बाजार बन्दी का ही नतीजा है कि लोगों में संक्रमण की दर कम होती नजर आ रही है।आज जिन जिलों में संक्रमित पाए गए हैं वो कुछ इस प्रकार से हैं-मेरा दून जनपद में 241, हरिद्वार जनपद में 159 उधम सिंह नगर 89,नैनीताल 59 अल्मोड़ा 21 ,बागेश्वर 4 ,चमोली 87 ,चंपावत 22, पिथौरागढ़ 276, रुद्रप्रयाग 50, टिहरी गढ़वाल 94 तथा उत्तरकाशी 24 संक्रमित मिले है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here