13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

चमोल जनपद के महिला बेस अस्पताल सिमली में जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट और ऑक्सीजन प्लांट किया जाएगा स्थापित

चमोली जनपद के महिला बेस चिकित्सालय सिमली में जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से यहाॅ पर 5 बेड का आईसीयू और 500 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट लगने से सीमांत जनपद को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेल निगम ने डीबीएल कंपनी को आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दी है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डीबीएल कंपनी के अधिकारियों के साथ साइट विजिट कर प्लांट स्थापना के लिए जल्द से जल्द पूरा प्लान शेयर करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में प्रत्येक बेड तकऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपलाईन, विद्युत व जनरेटर की व्यवस्था, शैड निर्माण सहित अन्य सिविल कार्यो को प्लान में शामिल किया जाए और निगम को आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने में पूरा सहयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इस कार्य को समयबद्व तरीके से पूरा किया जाए ताकि शीघ्र जनता को इसका लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जल्द ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से वार्ता की गई है और एनटीपीसी ने सीएचसी जोशीमठ में प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन स्थापित करने के लिए शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

इस दौरान डीबीएल कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 5 आईसीयू बेड और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अगले 10 दिनों में आईसीयू बेड तथा 45 दिनों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

-pardeep bhandari

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!