नाबालिग छात्रा हरिद्वार के होटल से हुई बरामद, अपहरणकर्ता युवक गिरफ्तार——

हरिद्वार – आय दिन अपहरण घटनाये सामने आती रहती है आखिरकार कब इन बारदातों पर कब रोक लगेगी बतया आज भी बेटियां महफूज नहीं है एक ऐसी ही घटना यूपी के रामपुर से आयी है। जहां से 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण किया गया और उसे हरिद्वार लाए वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर के उत्तरप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दे की आरोपी युवक हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के समीप एक होटल में छिपा हुआ था।
शहर के कोतवाल राजेश साह के अनुसार बीते दिनों यूपी के रामपुर शाहबाद से एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी।नाबालिक के परिजनों द्वारा अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था । गुरुवार की रात्रि में हरकी पैड़ी के समीप एक होटल में पुलिस ने दबिश दी । जहां आरोपी युवक मिला। पूछताछ में पता चला कि युवक ने नाबालिग का अपहरण किया और हरिद्वार आया । वहीं आरोपी युवक के बारे में यूपी की पुलिस से संपर्क किया। ततपश्चात यूपी से पुलिस पहुंची और नाबालिग लड़की और आरोपी को उनके सुपुर्द कर लिया गया । बता दे आरोपी युवक ने पूछताछ में अपना नाम रविंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी खरसोला शाहबाद रामपुर यूपी बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here