मामूली से विवाद पर पति ने पत्नी को मारा चाकू..3वर्षीय मासूम पर भी नहीं पसीचा दिल

यूं ही आयदिन आपराधिक घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अपनों पर भी रहम नहीं कर रहे और अपनों के भी खून के प्यासे बने हुए हैं एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसे सुनकर हर किसी का दी दहल उठे। राजधानी देहरादून में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली से विवाद ने बडी आपराधिक घटना का रूप ले लिया । झगड़े के दौरान गुस्से में पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना क्रम के समय दोनों की तीन साल की छोटी मासूम बच्ची भी वहीं पर मौजूद थी। बेरहम हैवान पति को उस मासूम पर भी तरस नहीं आया और उसने अपनी मासूम बेटी पर भी धारधार चाकू से हमला किया।

वहीं पति से बचकर भाग रही पत्नी ने किसी तरह पुलिस को फोन कर सारा घटना क्रम के बारे में बताया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हैवान पति को गिरफ्तार कर लिया।यह घटना वसंत विहार थाना क्षेत्र इंजीनियरिंग एनक्लेव की है। जहां अनिल सुंदरियाल अपनी पत्नी कौमुदी सुंदरियाल के साथ रहते हैं। बीते दिन अनिल और कौमुदी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। छोटी सी बात पर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते बड़े झगड़े में तब्दील हो गया और उसने बिकराल खूनी रूप ले लिया।

इसी बीच अनिल ने चाकू उठाया और पत्नी के साथ ही 3 साल की मासूम बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी कौमुदी और मासूम बेटी हमले में बुरी कदर घायल हो गए। इस दौरान घायल हुई लहूलुहान कौमुदी मदद के लिए शोर मचाने लगी। जिसके पश्चात् आरोपी पति घर से फरार हो गया। उसके बाद में कौमुदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित व उसकी मासूम बेटी को अस्पताल पहुंचाया। वसंत विहार थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित कौमुदी सुंदरियाल के वकील ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।वहीं कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here