उत्तराखंड:बेलगाम ट्रक ने कार को मारी टक्कर..दादा की मौत,जबकि 7 साल के मासूम पोते की हालत नाजुक

हरिद्वार -हर रोज हो रहे सड़क हादसों की ख़बरों से दिलदहल उठता है। सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे वाहन लोगों के लिए मौत बानी हुई हैं।वहीं एक और ऐसी ही घटना बहादराबाद स्थित हरिद्वार-धनौरी रोड से सामने आयी है। जहां डीपीएस स्कूल एवं शिवधाम गुरु आश्रम के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनका 7 वर्षीय मासूम पोता इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। बेलगाम चल रहे ट्रक ने कार को जोर से टक्कर मरी जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे को उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शनिवार की है। हरियाणा कुरुक्षेत्र के नरकातारी नया दीदारनगर निवासी मोहनलाल शर्मा अपने परिवार के साथ कार से हरिद्वार पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान दोपहर को परिवार वालों ने खाना खाने के लिए अपनी कार सड़क किनारे शिवधाम गुरु आश्रम के पास रोक दी। परिवार के लोग सड़क किनारे बैठ गए, जबकि बुजुर्ग मोहनलाल शर्मा अपने सात वर्षीय पोते ईशान शर्मा के साथ सड़क किनारे कार के पास ही खड़े थे और इसी बीच यह भीषण हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here