भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पंचम केदार कल्पेश्वर में धर्मशाला क्षतिग्रस्त

पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है और उन्हें खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ऐसी स्थिति चमोली जिले के भैटा भर्की इलाके में देखने को मिल रही है। जी हां भारी वर्षा के कारण भैटा भर्की निर्माणाधीन सड़क के पुस्ते ढह जाने से पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में खतरा पैदा हो गया है।

सड़क के पुस्ते टूटने से मंदिर की धर्मशाला एवं पुजारी आवास को नुकसान हो गया है भर्की गांव को जाने वाला पैदल मार्ग भी एक किमी ध्वस्त हो गया जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ गयी है पंचम केदार में पेयजल लाइन ठप हो गयी आप तस्वीरों में साफ देख सकते है कि मंदिर परिसर के पीछे पूरा मलबा सटा हुआ है जो कभी भी मंदिर परिसर एवं पर्यटकों के लिए खतरा बन सकता है ग्राम प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत ने पत्र भेजकर उपजिला अधिकारी जोशीमठ को स्तिथि से अवगत करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here