रात से लापता था बीकॉम का छात्र, सुबह जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

वाओं में खुदकुशी के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। छोटी-छोटी बात पर युवा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। जान देने वाला तो चला जाता है, लेकिन माता-पिता और परिजनों के लिए जिंदगीभर का दुख साथ रह जाता है। अल्मोड़ा  के सोमेश्वर में रहने वाले मयूर उपाध्याय के परिजन भी इस वक्त ऐसे ही दर्द का सामना कर रहे हैं। 19 साल का मयूर अमृतपुर में रहता था। वो बीकॉम में पढ़ रहा था। बीते दिन मयूर ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। जंगल में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जैसे ही मयूर की मौत की खबर परिजनों तक पहुंची वह सदमें में आ गए। पुलिस के मुताबिक अमृतपुर में रहने वाले मनीष उपाध्याय का 19 वर्षीय बेटा मयूर बीती शाम से गायब था। परिजनों ने रातभर उसकी खोजबीन की, लेकिन मयूर नहीं मिला। गुजरते वक्त के साथ परिजनों का दिल बैठने लगा,तो वह घबरा गए। मयूर की कोई खबर न मिलने पर परिजनों ने रात को ही सोमेश्वर थाने में मयूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दायर करवा दी। आज सुबह किसी ने गांव से दो किमी दूर जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर लटके देखा। शव की शिनाख्त मयूर उपाध्याय के रूप में हुई। मयूर बीकॉम का स्टूडेंट था। उसके पिता विद्युत विभाग में लाइनमैन हैं। युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here