राज्य में 1 हफ्ते बढ़ाया जाएगा कोविड कर्फ्यू, 6 जुलाई के बाद हो सकता है अनलॉक..जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर—

राज्य में कोविड कर्फ्यू को 6 जुलाई तक बढ़ाया जाएगा। ये लगभग निश्चित हो गया है। 6 जुलाई के बाद प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया आरम्भ होगी। हालांकि सरकार द्वारा इस बार भी कर्फ्यू में कुछ रियायत दी जा रही है। बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की तैयारी है। वीकेंड पर प्रमुख पर्यटक स्थलों को खोलने का भी फैसला हो सकता है। सरकार चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया की तरफ बढ़ रही है। वहीं राज्य में बाहरी राज्यों के लोगों के प्रवेश पर सख्ती जारी रहेगी। अब शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है। हफ्ते में पांच दिन दुकानें खोलने की तैयारी है। दुकानों के खोलने के समय को शाम सात बजे तक करने की तैयारी है। प्रमुख पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार के लिए खोला जा सकता है। वहीं नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, लैंसडौन, टिहरी झील, स्वर्गाश्रम सहित अन्य पर्यटक स्थलों को सशर्त खोलने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा । फिलहाल सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल गतिविधियों, मनोरंजन, शैक्षिक तथा सांस्कृतिक समारोह खोलने पर विचार नहीं होगा। प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थानों को खोलने का भी सरकार का अभी किसी प्रकार इरादा नहीं है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार के प्रयास लगातार जारी है। एक जुलाई से चारधाम यात्रा को भी आरम्भ किया जाएगा। बाबा केदारनाथ के दर्शन रुद्रप्रयाग के लोग कर सकेंगे।उधर उत्तरकाशी के लोग गंगोत्री व यमुनोत्री धाम दर्शन कर सकेंगे। बदरीनाथ धाम के दर्शन चमोली जनपद के लोग कर सकेंगे। चारधाम यात्रा में एक बड़े अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो तीर्थ यात्रियों के साथ संचार स्थापित कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here