वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा उत्तराखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को किया सम्मानित

उत्तराखंड खबर डेस्क–

देहरादून । वरिष्ठ भाजपा नेता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत प्रेमनगर क्षेत्र में सर्वप्रथम शिवपुरी कॉलोनी शिव मंदिर में उत्तराखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये गए । इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों को याद किया गया। साथ ही कोरोना काल में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पितकी गयी ।

तत्पश्चात प्रेमनगर के अंतर्गत स्मिथ नगर में क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव हेतु जानकारी प्रदान कर थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष किट, इम्युनिटी बूस्टर, सैनिटाइजर, मास्क एवं काढ़ा वितरित किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को भी सुना गया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने भोले जी महाराज और माता मंगला का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से राहत सामग्री बांटी गई। भाजपा नेता दिनेश रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन का जो सहयोग उत्तराखंड की जनता के लिए रहता है उसके लिए यहां की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।

इस अवसर पर सभासद कमलराज, राज्य आंदोलनकारी सुलोचना भट्ट, प्रभा नैथानी, प्रेमनगर कांवली मंडल महामंत्री कैप्टेन भूपाल चंद, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश सेन, मंडल मंत्री व बूथ अध्यक्ष खिलाफ सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा मंडल मंत्री अंजू रावत , दिनेश ध्यानी, रजनी रावत, पार्वती नैथानी, मास्टर अशोक, स्वर्ण दास, जगत गुसाईं, अशोक शर्मा, हिम्मत भंडारी, बिक्रम असवाल एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

-rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here