रुड़की में देर रात चलते ट्रक में लगी भीषण आग , के बाद पाया गया आग पर काबू—

हरिद्वार जनपद के रुड़की के लंढोरा में बीती रात करीब 2:00 बजे एक ट्रक पर अचानक आग लग गई आग इतनी भीषण लगी कि ट्रक से आग की लपटें निकल रही थी जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही आनन-फानन में ट्रक चालक ने ट्रक को रोका और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाकर आग पर काबू पाया इस हादसे में ट्रक के सारे टायर जलकर खाक हो गए बता दें कि रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में बुधवार रात अचानक एक ट्रक पर आग लग गई पहले तो आसपास के लोगों ने आपको बुझाने का प्रयास किया लेकिन उनके हाथ असफलता लगी जिसके कुछ ही देर में आग ने बड़ा ही विकराल रूप ले लिया जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी गई वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची टीम के द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वही ट्रक में आग लगने से 12 टायर जलकर खाक हो गए अच्छी बात तो यह है कि इस सारे घटनाक्रम में किसी प्रकार की हानि नहीं हुई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था वहीं ट्रक चालक भी सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here