उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल एक भी संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई यह बहुत ही खुशी की बात है 120 मरीजों को ठीक होने के पश्चात घर डिस्चार्ज कर दिया गया । राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर मम्मी का रुक जा 1445 पहुंच गई है बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 3 लाख 41 हजार 23 हो गई है। इनमें से 3 लाख 26 हजार 267 लोग कोरोना संक्रमण को मार दे चुके हैं वह राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 7338 हो चुकी है।
जानिए कितने मामले में एक मिले और कहां मिले
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले मिले हैं अल्मोड़ा में 4, चमोली में पांच चंपावत में दो देहरादून में 17 हरिद्वार में तेर 13 नैनीताल में 4,पौड़ी 4,पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 3,उधम सिंह नगर में और उत्तरकाशी में 1 मामला सामने आया हैं। जनपद में एक भी सामने नहीं आया है। जो की बहुत ही खुशी की बात है पर फिर भी सभी को सतर्कता से रहना होगा।
rachna rawat