उत्तराखण्ड : केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह से की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात , किया अनुरोध

प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री आर. के. सिंह से भेंट कर राज्य में लघु जल विद्युत परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने अनुदान दिये जाने वाले नई नीति व दिशा-निर्देश शीघ्र निर्धारित करने का अनुरोध किया।

सीएम धामी केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत सोलर स्ट्रीट लाईटों की स्थापना को लेकर निर्धारित समयावधि को विस्तारित करने और अवशेष कार्यों को शीग्र पूरा कराये जाने के साथ ही किशाऊ बहुद्देशीय बाँध परियोजना और राजधानी दून में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के विषय में चर्चा करते हुए इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु प्राथमिकता पर महत्वपूर्ण कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया।

वहीं हरिद्वार के कुम्भ क्षेत्र की ओवरहेड बिजली लाईनों को भूमिगत किये जाने के चलते आभार व्यक्त करते हुए इसके अनुरूप ही भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किसी योजना के अंतर्गत हल्द्वानी की ओवरहेड बिजली लाईनों को भी भूमिगत कराए जाने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here