निजी बस ऑपरेटरों ने चुपचाप तरीके से खुद ही बढ़ाया दिया किराया,जानें किस रूट पर अब कितने ज्यादा देने होंगे रुपये

राज्य में डीजल के मूल्य बढ़ने के चलते कई निजी बस ऑपरेटरों ने अपने आप ही किराया बढ़ा दिया है। अभी किराया बढ़ाने को लेकर शासन से गठित समिति प्रस्ताव तैयार कर रही है। इससे पूर्व ही निजी बस ऑपरेटर प्रमुख बस स्टेशनों के बीच यात्रियों से 10 रुपये तक बढ़ा कर किराया लेने लगे हैं। ‘बस आपरेटर अधिकारिक रूप किराया बढ़ोतरी की बात नहीं मान रहे हैं। राज्य परिवहन प्राधिकरण यानी एसटीए ने फरवरी 2020 में किराया में बढ़ोतरी की थी । तब निजी बसों का किराया 1.50 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री तय किया था। वहीं कोरोना कर्फ्यू से पूर्व प्रति किमी 1.70 रुपये प्रति यात्री पर किराया वसूला जा रहा था। कोविड 19 कर्फ्यू में छूट के पश्चात से ही परिवहन सेवाएं आरम्भ होने पर निजी कंपनियां 1.80 रुपये प्रति किमी के हिसाब से किराया लेने लगे।
इनमे देहरादून से ऋषिकेश का किराया पहले 50 रुपये था, जो अब बढ़कर 60 रुपये प्रति यात्री हो गया है। श्रीनगर का 240 से 250 रुपये, उत्तरकाशी का 250 से 260 रुपये, रुद्रप्रयाग का 300 से 310, लंबगांव का 230 से 240 रुपये और चंबा का 160 से 170 रुपये हो गया है। इसी तरह ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली बसों के किराया में भी बढ़ोतरी की गई है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here