मुख्यमंत्री धामी ने राज्यवासियों को दी हरेला पर्व की ढेरों शुभकामनाएं

फोटो : गूगल द्वारा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व पर समस्त राज्य की जनता को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि पर्यावरण को समर्पित ‘‘हरेला‘‘ पर्व उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा, सुख-समृद्धि व जागरूकता का एक प्रतीक है। पर्यावरण बचाने की संस्कृति की ऐसी अद्भुत और सुंदर झलक देवभूमि उत्तराखण्ड में ही दिखती है। प्रकृति को महत्व देने की हमारी परम्परा रही है। साथ ही हमें अपनी परम्पराओं एवं परिवेश को बढ़ावा देना होगा। तथा आने वाली पीढ़ी को शुद्ध एवं स्वच्छ वायु का संचार मिल सके, इसके लिए सबको वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण की तरफ ध्यान देना होगा।
इसके साथ ही सीएम धामी ने एसडीआरएफ परिसर में पौधरोपण किया और डोईवाला जॉलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी परिसर में भी सीएम धामी ने वृक्षारोपण करके हरेला पर्व मनाया। पौधरोपण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौध जरूर लगाना चाहिए और बिना पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
पूर्व वर्ष की भांति इस साल भी आज शुक्रवार को हरेला पर्व को यादगार बनाया जा रहा है। हरेला पर्व पर इस बार देहरादून जिला प्रशासन की तरफ से चार लाख से भी ज्यादा पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से दो लाख 15 हजार पौधे केवल वन विभाग की तरफ से लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here