18.7 C
Dehradun
Saturday, October 19, 2024

बिहार : बेतिया में जहरीली शराब पीने से अब तक हुई 16 लोगों की मौत , कस्टडी में 5 आरोपी

शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंधित प्रदेश बिहार के पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं इस प्रकरण पर बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिये बताया था कि जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारी इस पर कार्य कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस विषय में बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्थिति पर नजदीक से नजर रख रहे हैं।बता दें
की पश्चिम चम्पारण के लौरिया और रामनगर प्रखंड इलाके में शुक्रवार को छह मरने वालों की पहचान की गई है।तो वहीं गुरुवार को भी आठ लोगों की पहचान की गयी थी। शनिवार को दो अन्य मौतें हो गईं। इन व्यक्तियों सभी की मौत जहरीली शराब के सेवन से होने की आशंका जताई जा रही है।
लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष केपी यादव ने बताया कि देउरवा के ठग साह, सुरेश साह समेत अन्य को आरोपित किया गया है।इस प्रकरण मे ठग साह के पुत्र सुमित 22 वर्षीय गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस द्वारा पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मरने वालों में देउरवा के बिकाउ अंसारी 45 वर्षीय , लतीफ शाह, भगवान पांडा, बसवरिया के अमीरूल शाह,रामवृक्ष पासी, झुन्ना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा उर्फ भगवान, गवनाहा के इजहारूल अंसारी,जोगिया के सुरेश तुरहा, नईम मियां, हीरा डोम ,वशिष्ठ ड्राइवरआदि शामिल हैं। सबेया के गुड्डू अंसारी, ताज मोहम्मद एवं जवाहिर मियां की मौत बीते 10 और 11 जुलाई को हुई थी। इसमें दो लोगों के परिजनों ने बीमार होने का दावा किया है। उन्होंने डीएम कुंदन कुमार समेत अधिकारियों को डॉक्टर की पर्ची भी दिखाई है।
वहीं डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि हमें बताया गया है कि बीते 2-3 दिनों में (पश्चिम चंपारण के) एक गांव में रहस्यमय तरीके से लगभग 8 लोगों की मौत हो गई है । उनके परिजनों और ग्रामीणों ने शराब पीने का कोई उल्लेख नहीं किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथा जांच जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!