प्रदेश में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना हुई शुरू , सीएम धामी ने किया शुभारंभ

राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के साथ चयनित लाभार्थी माताओं एवं नवजात शिशुओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित किये गए । वहीं, अलग अलग जनपदों से भी लाभार्थी महिलाएं वर्चुअल के माध्यम से इस कार्यक्रम में जुड़ीं। तथा वहां पर भी जिलाधिकारियों के माध्यम से महालक्ष्मी किट वितरित करवाई गई ।
सीएम धामी ने कहा कि पूरे राज्य में समस्त जिलों के कुल 16929 लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान से व्यापक जनजागरूकता आई है। इसके चलते लिंगानुपात में सुधार भी देखने को मिला है। वहीं सीएम बताया कि नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना बेटियों को प्रोत्साहित करने की महत्वपूर्ण योजना है।तथा हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना भी शुरु की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here