प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी तो करनी पड़ी हवालात की सैर

हरिद्वार जनपद लक्सर का युवक रात्रि के समय प्रेमिका से मिलने खानपुर में स्थित उसके घर पर पहुंच गया। इस बीच युवती के परिजनों ने युवक को धार दबोच लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही गिरफ्तार कर लिया है।बताया गया है कि लक्सर कोतवाली के रायसी चौकी क्षेत्र के एक गांव के युवक की रिश्तेदारी खानपुर थाने के एक गांव में है।जहां युवक अक्सर गांव में अपने रिश्तेदार के घर जाता रहता था। इस दौरान पड़ोस के परिवार की एक युवती से उसके प्रेम संबंध चल रहा था । शनिवार की दोपहर युवक की अपनी प्रेमिका से फोन पर बातचीत हुई।जिसमे प्रेमिका ने युवक को रात के वक्त मिलने के लिए चोरीछुपे अपने घर पर बुलाया। वहीं प्रेमिका के कहने पर युवक उससे मिलने रात को उसके घर में पहुंच गया। रात में घर के लोगों के सो जाने के पश्चात युवक व युवती आपस में फुसफुसाकर बातें कर रहे थे।इस बीच युवती के पिता की नींद खुल गई। उन्होंने आवाजें सुनी तो घर में किसी के होने की आशंका हुयी । उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो अज्ञात युवक को अपने घर के अंदर पाया। युवती के पिता ने शोर मचाकर घर के लोगों को एकत्रित कर लिया। लोगों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया। इसके पश्चात परिवार के लोगों ने खानपुर थाने को सूचना दी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया। वहीं एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here