इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से नदियों व गधेरों का जल स्तर बढ़ गया ऐसे में इस प्रकार के संवेदनशील स्थानों पर जाने से बचना चाहिए ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। आपको बता दे की कोटद्वार गढ़वाल से एक दुखदाई घटना की खबर सामने आ रही है। जहां कोटद्वार के सुखरो नदी में एक मासूम बच्चे की डूबने के कारण मौत हो गई है। बताया जा रहा है, कि बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना मिलते पर मौके से एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को निकाला गया । बता दें,की इस प्रकार की घटना बीते माह 7 जून 2021 को भी हुई थी जहां एक 14 वर्षीय बच्चे की खोह नदी में डूबने के कारण मौत हुई थी। ऐसे में बच्चों को नदी नालों में जाने से परहेज करे क्योकि बरसाती मौसम में कोई पता नहीं चलता की कब जल स्तर बाद जाये और ऐसे में अनहोनी होने का खतरा बना रहता है।