महाराष्ट्र:महाराष्ट्र में भारी बारिश ने मचाई तबाही। बारिश होने के बाद रायगढ़ जनपद के महाड गांव में भूस्खलन होने की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि चट्टान खिसकने की इस घटना में मृत लोगों की संख्या में और बढ़ोत्तरी भी हो सकता है, क्योंकि अब भी कई लोगों के मलवे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं और कई स्थानों पर भूस्खालन की खबर है।
वहीं अधिकारियों ने कहा कि महाड गांव में भूस्खलन स्थल से 30 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि वहां और लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम मुंबई से करीब 160 किलोमीटर दूर महाड गांव पहुंच गई है और दूसरा दल वहां शीग्र ही पहुंच जायेगा । सीएम उद्धव ठाकरे हालात की समीक्षा कर रहे हैं।
रायगढ़ जिला संरक्षक मंत्री अदिति तटकरे के मुताबिक , महाड गांव के समीप तलाई गांव में भूस्खलन के पश्चात बचाव दल की एक टीम द्वारा ने मलबे में दबे 30 शवों को निकाल लिया गया हैं। गुरुवार की देर रात पहाड़ी के हिस्से के खिसकने से कुछ घर भूस्खलन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि 20 स्थानीय बचाव दल मलबा हटाने में जुटे हुए हैं, जबकि एनडीआरएफ और पुलिस मलवे में लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है।अदिति तटकरे के अनुसार , स्थानीय प्रशासन अब बरामद शवों की पहचान करने में जुट गया है तटकरे ने कहा कि भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में तकरीब 25से 30 घर आ गए। बता दे की तलाई गांव एक पहाड़ी पर बसा हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में कोंकण से लेकर मुंबई में भारी बारिश से बाढ़ जैसे स्थिति पैदा हो गयी हैं। कोंकण में गुरुवार को बारिश के कारण से करीब 6 हजार से ज्यादा लोग फंसे रहे।