हरकी पैड़ी और हरिद्वार की सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा , नहीं मिल पाएगी कांवड़ियों को सीमा से प्रवेश की अनुमति

हरिद्वार :कांवड़ मेले पर प्रतिबंध को लेकर शुक्रवार से हरिद्वार जनपद की बॉर्डर के अलावा हरकी पैड़ी पर पुलिस तैनात हो जाएगी। गुरुवार की देर शाम तक पुलिस कर्मियों के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। जनपद में आगमन कराने के पश्चात पीएसी को नारसन, भगवानपुर तथा चिड़ियापुर समेत हरिद्वार की बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया था। बता दे की हरिद्वार में गुरु पूर्णिमा के दिन से ही कांवड़ मेले का आगाज होता है और तकरीबन 15 दिवस तक यह मेला
धर्मनगरी हरिद्वार में चलता रहता है। सरकार की तरफ से कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष कांवड़ मेले को स्थगित किया गया है। जिसके पश्चात हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने फैसला लिया है कि हरिद्वार को आने वाले कांवड़ियों को सीमा से प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उधर हरकी पैड़ी को कावड़ियों के लिए सील रखा जाएगा।हरिद्वार तक पहुंचने पर कांवड़ियों को क्वारंटाइन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा। वहीं शुक्रवार से ही कांवड़ मेले की शुरुआत मानी जाएगी। बता दे की आज के दिन से हरिद्वार में कांवड़ियों के धर्मनगरी हरिद्वार आने का सिलसिला शुरू हो जाता था। शुक्रवार से पीएससी सीमा पर तैनात हो जाएगी। गुरुवार की शाम को भी अधिक संख्या में पुलिसकर्मी हरिद्वार पहुंचे। करीब 10 पीएसी कंपनी और 900 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसएससी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि पुलिसकर्मियों के आने का क्रम आरम्भ हो चुका है। पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।तथा सीमा पर पूर्ण रूप से सख्ती कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here