उत्तराखण्ड ब्रेकिंग :हरिद्वार गंग नहर में डूबे नहाने गए 3 दोस्त, एक को बचा लिया गया ,दो की खोजबीन जारी

हरिद्वार जिले में गंग नहर में नहाने गए करीब आठ दोस्तों। जिनमें से तीन दोस्त अचानक डूबने लगे। जिस पर उन्होंने शोर मचाया तो वहां मौजूद आस पास के लोगों ने एक युवक को बचा लिया । लेकिन उसमें से दो युवक अभी भी गंग नहर में लापता हो गए।वहीं सूचना प्राप्त होने पर पहुंची पुलिस ने मौके पर लापता दोनों गुमशुदा युवकों की खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया।
वहीं पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी 82 कलियर गंग नहर में नहाने आए थे,और ये सभी युवक कलियर पुल के नीचे बने घाट पर स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नहाते वक्त विशाल, शिवम और अमर अचानक नहर की गहराई में चले गए। इस दौरान तीनों
युवक गंग नहर में डूबने लगे। उधर तीनों को डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर निकट के लोगों की भीड़ वहां मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने किसी तरह अमन को गंग नहर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। लेकिन वहीं विशाल और शिवम गंगनहर में डूब कर गुम हो गए।
जिस घटना की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है। इस बीच परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लियर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की गयी । लेकिन देर शाम तक दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here