अल्मोड़ा :चिनौनी में भूस्खलन की चपेट में आने से मकान ध्वस्त , बाल-बाल बचा परिवार

चौखुटिया। राज्य में हो रही निरंतर भारी बारिश के चलते जगह जगह पर भूस्खलन ,व कई मकान ध्वस्त होने की खबरे आय दिन सुनने को मिल रही है। वही एक ऐसी ही खबर अल्मोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत चिनौनी से आ रही है जहां पर भूस्खलन होने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हुआ है। जी हाँ जहां चंद्रा देवी पत्नी गोपाल राम का मकान बारिश के कारण भूस्खलन होने से पूरी तरह ध्वस्त हो गया है ।
वहीं उनका परिवार बाल-बाल बच गया। अन्यथा कोई बड़ी हानि भी हो सकती थी। तहसीलदार हेमंत मेहरा ने राजस्व टीम के साथ मौका मुआयना किया। तथा उसके बाद बताया कि प्रभावित परिवार को दूसरे मकान में शिफ्ट किया गया है। वहीं प्रभावित परिवार को क्षतिग्रस्त मकान को पुनः बनाने के लिए शासन के द्वारा तय धनराशि एक लाख एक हजार नौ सौ रुपये दिए जाएंगे। वहीं विधायक महेश नेगी ने प्रभावित परिवार से मुलाकात करके हर प्रकार की संभव मदद देने का भरोसा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here