18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

अब नहीं भटकना पड़ेगा जगह जगह , एक ही स्थान पर मिल पायेगी पूरी बायोग्राफी

देहरादून। अगर आपको भी किसी के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते है। परन्तु आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उनको खोजने में परेशान हो गए हैं तो www.official.page है ना। ये इस प्रकार का सोशल इंगज़मेंट प्लेटफार्म है जहाँ पर एक ही स्थान पर सबके प्रोफाइल प्राप्त हो जायेगी । आपको बता दे की उत्तराखंड के अनिल सिंह नेगी ने इसकी शुरूआत कर ली है और इस वेबसाइट की ऑफिशियल लॉन्चिंग हो गयी है ।
पथरीबाग चौक के पास स्थित कैफ़े हाउस में डिप्टी रजिस्ट्रार कॉपरेटिव रमिन्द्री मंद्रवाल ने इस प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल लॉन्चिंग की।वहीं इस दौरान इन्होंने सोशल इंगज़मेंट प्लेटफार्म को कुछ आवश्यक पहल और समय की मांग बताया। इस अवसर पर www.official.page के फाउंडर अनिल सिंह नेगी ने बताया कि अब लोगों को अलग-अलग जगहों पर प्रोफाइल सर्च करने या फिर शेयर करने की आवश्यकता नही है, अपितु इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात यहीं सब सोशल मीडिया के लिंक उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही यहां एक्स्ट्रा सेफ्टी का ख्याल रखते हुए इसको आधार कार्ड से भी लिंक किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर साइबर क्राइम जैसे मामले भी नही हो पाएंगे,और इसके लिए एडमिन की पूर्ण रूप से नजर बनी रहेगी। तथा आगे चलकर रजिस्ट्रेशन के लिए भी दाखिले की एप्रूवल लेनी होगी। राजधानी देहरादून में लॉन्चिंग के पश्चात पूरे देशभर तक इसको पहुचाया जाएगा। वहीं खासकर के युवाओं के बीच में अलग-अलग प्रोग्राम होंगेऔर ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह नेगी, कृष्णा देवी, आरती साख़्या नेगी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!