बड़ी खबर : कैबिनेट का निर्णय ,राज्य में एक अगस्त से खोले जायेगे कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार यानि आज कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। वहीं बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, वित्त विभाग समेत कई अनेक विभागों के 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गयी ।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि एक अगस्त से राज्य भर में कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। वहीं, संघ लोक सेवा की प्रिमलरी परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार 50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान करेगी ।
साथ ही राज्य लोक सेवा आयोग की प्रिमलरी परीक्षा पास करने वाले टॉप 100 बच्चों को भी सरकार द्वारा 50 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी । कैबिनेट ने एनडीए, सीडीएस और ओटीएस परीक्षा पास करने के लिए 50 हजार की मदद देने के प्रस्ताव पर भी अपनी  मुहर लगाई है ।
ये फैसले भी किये गए –
> कोसानी को नगर पंचायत का दर्जा, आबादी और एरिया के मानकों में दी गई छूट।
> विभगों में एसीपी व अन्य वेतन विसंगति को लेकर पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बनी कमेटी। पुलिस ग्रेड पे का ममला भी देखेगी कमेटी।
> रोडवेज कर्मचारियों के वेतन के लिए 51.24 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया।
> पर्यटन पैकेज पर कैबिनेट की लगी मुहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here