उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले मिले हैं, जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 2 मरीज की मृत्यु भी हुई है। वहीं, बीते दिन यानि मंगलवार को 52 मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात घर भेज दिया गया। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 659 तक पहुंच गई है। बताते चले कि प्रदेश में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 341874 हो गई है। वहीं इनमें से 327818 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से जंग भी जीत चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल 7361 हो चुकी है।
जानते है कितने मामले कहाँ सेआये है ?
>अल्मोड़ा में 5
>बागेश्वर में 2
> चमोली और टिहरी में 1-1
>देहरदून और रुद्रप्रयाग में 7-7
> हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 3-3
> ऊधमसिंह नगर में 11 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
वहीं, तीन जनपदों चंपावत, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।