अनियंत्रण होकर कार ने बैंच में बैठे व्यक्ति को मारी टक्कर, भीषण हादसे में मौत

विकासनगर के जोहड़ी कालसी में मंगलवार की रात हुए हादसे में एक स्थानीय निवासी 45 साल के अमर सिंह की मौत हो गई। ग्राम देऊ के निवासी अमर सिंह पुत्र रण सिंह काफी लंबे वक्त से अपने परिवार के साथ जोहड़ी कालसी स्थित अपने मकान पर रह रहे थे।
बताया जा रहा है की मंगलवार की रात तक़रीबन आठ बजे वह खाना खाकर अपने घर के बाहर पड़ी एक बेंच पर बैठे हुए थे। तभी कालसी से साहिया की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही एक कार पहले तो एक पिलर से टकराई और फिर उसके बाद कार ने तीव्र गति से बेंच पर टक्कर मार दी। जिसके चलते इस दौरान अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी । घायल अवस्था में उन्हें 108 एंबुलेंस से लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में पहुंचाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है।तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपूर्त कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here