न्यजू डेस्क:उत्तराखंड खबर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को केदारनाथ दौरे पर जाने वाले थे। परन्तु मौसम खराब होने के चलते उनका दौरा रद्द कर दिया गया। उनका हेलीकॉप्टर राजधानी देहरादून से रवाना तो हुआ था, परन्तु मौसम खराब होने के कारण से उन्हें वापस लौटना पड़ा।
बता दे की सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने वाले थे। सीएम शुक्रवार की सुबह करीब 7.45 बजे केदारनाथ पहुंचने वाले थे।
लेकिन अब वह दोपहर में दून विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर चेयर स्थापना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । इसके पश्चात वह सचिवालय में शासकीय कार्य करेंगे। शाम को वह एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बता दे की सीएम धामी ने गुरुवार को सचिवालय में चल रहे कोरोना संक्रमण टीकाकरण कैंप का भी निरीक्षण किया। वहीं मुख्यमंत्री ने अभियान में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही टीका लगवाने आए सचिवालय कर्मियों और उनके परिजनों से भी बात की।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान में और तीव्रता लाई जाएगी। तथा राज्य के दूरस्थ इलाकों में टीकाकरण के कैंप लगाए गए हैं।