13.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

परमपूज्य श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत कौलागढ़ सम्मान समारोह किया आयोजित

आज शुक्रवार को हंस फाउंडेशन के प्रेरणा स्रोत परमपूज्य श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ में ब्राह्मण जनों , पंडितों , आशा,आंगनवाडी कार्यकत्रियों, भोजन माताओं व उनकी सहयोगी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, गिलोय एवं पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमली भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती सुमन सिंह उपस्थित रही। भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी अतिथियों एवं ब्राह्मणजनो का शॉल एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने परमपूज्य श्री भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके लिए मंगलकामना की साथ ही वृक्षरोपण भी किया गया।


इस अवसर पर श्री दिनेश रावत ने कहा, “परमपूज्य भोले जी महाराज व माताश्री मंगला जी जी द्वारा सदैव जनहित के कार्य किये जाते है और विशेषकर उत्तराखंड को हंस फाउंडेशन के माध्यम से उनका आशीर्वाद व कृपा दृष्टि सदैव प्राप्त होती रहती है। उनका कार्य सदैव प्रदेश हित में रहता है व अतुलनीय है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय प्रभारी आदरणीय श्री आनंद प्रकाश नौटियाल जी, महानगर महामंत्री महिला मोर्चा श्रीमती सुमन सिंह, महानगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती उषा रावत, सदस्य श्रीमती सुषमा भारद्वाज, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गीता गहरवार, बूथ अध्यक्ष श्री पवन डबराल, बूथ अध्यक्ष श्री पुष्कर थापा, श्री शरद शर्मा, श्री सुरेंदर सिंह बिष्ट, दीदी श्रीमती सुदर्शना बिष्ट, श्रीमती पूजा नौटियाल, श्रीमती लक्ष्मी असवाल, श्रीमती रेणुका डबराल, श्रीमती कमला उप्रेती, हनुमान मंदिर के पुजारी श्री श्रीनिवास नौटियाल जी श्री मुकेश ढूँढ़ियाल, श्री हिम्मत सिंह भंडारी श्री शंकर छेत्री, श्रीमती भूमिका शर्मा, श्रीमती नीलू कश्यप व अन्य सम्मानित कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!