उत्तराखण्ड : आज से हुआ शुरू कोविड 19 टीकाकरण मेगा अभियान , सीएम धामी और मंत्री धन सिंह रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

18 आयु के वर्ग से ऊपर के लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु वैक्सीन का टीकाकरण मेगा अभियान आज से शुरू हो चुका है। जिसका शुभारंभ आज शनिवार राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा किया गया । इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि टीकाकरण की दिशा में राज्य में यह सबसे बड़ा अभियान होगा। इसके तहत अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी । सरकार का लक्ष्य राज्य के प्रत्येक टीका लगाने के लिए योग्य नागरिक को कोरोना संक्रमण बचाव का टीका लगाने का है।
तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सम्भालते हुए आज मुझे एक महीने का समय पूरा हुआ है। इसके साथ ही इस अभियान के तहत एक ही दिन में पूरे राज्य में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।बता दें इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आज त्यागी रोड़ स्थित संत निरंकारी भवन में सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग के सभी उच्च अधिकारी, डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ-साथ नगर के गणमान्य लोग एवं पार्टी के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
बतादे की अभी तक प्रदेशभर भर में लगभग 65 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। जिसमें से लगभग 49 लाख लोगों को पहली डोज व 16 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here