नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज “अगस्त क्रांति दिवस” के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी साधु सिंह बिष्ट (102 वर्ष) के निवास कान्हरवाला, डोईवाला पहुंच कर शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ0 सजंय पालीवाल, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, परवादून अध्यक्ष गौरव चौधरी, मोहित उनियाल शर्मा, गिरीश पुनेड़ा, सीताराम नौटियाल, नवीन सिंह पयाल, कमर खान ताबी, भरत शर्मा, दिनेश पुंडीर व अन्य रहे मौजूद।
Video Player
00:00
00:00