उत्तराखण्ड : प्रदेश मुख्य सचिव एस.एस संधु ने कि नमामि गंगे परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक, दिये अधिकारियों को निर्देश

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस सन्धु की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण और शहरी, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी तथा नमामि गंगे परियोजना से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।वहीं इस दौरान मुख्य सचिव संधु ने पेयजल निगम, जल संस्थान और सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल, सीवरेज प्रबंधन, सैनिटाइजेशन, तरल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यों की बेहतर गुणवत्ता को बनाए रखते हुए तीव्रता से प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने गतिमान परियोजनाओं की समय अवधि निर्धारित करते हुए तेजी से DPR बनाने और साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही नमामि गंगे और अन्य योजनाओं में विकास कार्यों हेतु अवमुक्त धनराशि को तेजी से खर्च करते हुए भौतिक और वित्तीय प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव एस.एस संधु ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के अंतर्गत निर्मित किए गए व्यक्तिगतया या सामुदायिक शौचालयों में पानी की निरंतर निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here